झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चास नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, गेट पर कचरा गिराकर रखी अपनी मांग - Chas municipal office

बोकारो के चास नगर निगम क्षेत्र में सफाई, पीने का पानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ टाइगर फोर्स चास नगर अध्यक्ष अमर स्वर्णकार की अगुवाई में चास नगर निगम का घेराव किया गया. अमर स्वर्णकार ने एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए, कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी, सफाई की समस्या को दूर नहीं किया जाता है, तो इससे बड़ा आंदोलन होगा.

Chas municipal office surrounded
चास नगर निगम कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Mar 18, 2021, 7:22 AM IST

बोकारो: जिले के चास नगर निगम क्षेत्र में सफाई, पीने का पानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ टाइगर फोर्स ने चास नगर अध्यक्ष अमर स्वर्णकार की अगुवाई में चास नगर निगम का घेराव किया गया. टाइगर फोर्स के लोगों के साथ चास मेन रोड से जुलूस निकालकर सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष नगर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां निगम के मेन गेट के सामने महिलाओं ने मटके को फोड़ने का काम किया और साथ लाए कचरे को भी गेट के सामने रखने का काम किया.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज

सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर अपनी बातों को रखने का काम किया. महिलाओं ने कहा कि पानी की समस्या इतनी विकट है कि दूर-दराज से पानी लाकर घर का काम करना पड़ रहा है. वहीं टाइगर फोर्स के चास नगर अध्यक्ष अमर स्वर्णकार ने कहा कि चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और पूर्व मेयर की मिलीभगत से निगम क्षेत्र की सफाई का काम एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दे दिया गया, जो सिर्फ सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करने का काम कर रही है.

समाधान न होने पर होगा बड़ा आंदोलन

उन्होंने कहा कि पानी की समस्या निगम क्षेत्र में बहुत अधिक है. पाइप लाइन का काम किया नहीं जा रहा है. जबकि भ्रष्टाचार यहां चरम पर है. अमर स्वर्णकार ने कहा कि निगम के अपर नगर आयुक्त की ओर से स्क्रैप नीलामी के नाम पर नए ट्रैक्टरों को भी नीलाम कर दिया गया. अमर स्वर्णकार ने एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए, कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी सफाई समस्या को दूर नहीं किया जाता है, तो इससे बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने उपायुक्त और राज्य सरकार से स्क्रैप नीलामी की जांच करने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details