बोकारो: चास नगर निगम के सफाईकर्मियों ने नगर निगम के जोनल प्रबंधन को लिखित आवेदन देकर पीएफ-ईएसआई और समय पर भुगतान की मांग की. साथ ही कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी की जाती तो वे 2 दिन के बाद हड़ताल पर चले जाएंगे.
चास नगर निगम के सफाईकर्मियों की यह मांग
सफाईकर्मी मोहन हांडी बताते हैं कि हमारा पीएफ, ईएसआई, बोनस और सही समय पर पेमेंट के साथ-साथ पे स्लिप में पीएफ और ईएसआई का अपडेट नहीं हो रहा है. साथ ही कहा कि इसके पूर्व में भी नगर अपर आयुक्त शशि प्रकाश झा के साथ हमारी वार्ता हुई थी और उन्होंने कहा था की ईएसआई-पीएफ, बोनस की समस्या दूर कर दी जाएगी. लेकिन आज तक नहीं हुआ है.