बोकारो: भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत चास नगर निगम का सर्वेक्षण 20 जुलाई से 24 जुलाई तक करा रही है. व्यवसायियों ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी उन्हें नहीं है. नगर निगम ने इस संबंध में कोई प्रचार प्रसार नहीं कराया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वेक्षण टीम के यहां आने की जानकारी उन्हें भी नहीं है.
ये भी पढ़ें:चास में ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुदृढ़, लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
निवर्तमान मेयर भोलू ने क्या कहा:चास नगर निगम के निवर्तमान मेयर भोलू पासवान ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर सवाल खड़ा किया है. कहा है कि बड़े आश्चर्य की बात है शहर के लोगों को बिना सूचना दिए, बिना होल्डिंग बोर्ड लगाए, बिना किसी चैनल में या मीडिया में सूचना दिए स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सर्वेक्षण का कार्य शहर में कर रही है.
गुप्त सर्वेक्षण कराने का आरोप:भोलू पासवान ने कहा कि गुप्त रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह करवा रहे हैं. कहा कि अगर अपर नगर आयुक्त अगर काम किए हैं तो इन्हें चोरी छुपे सर्वेक्षण कराने की क्या आवश्यकता है. कहा कि अगर अनिल सिंह काम किए है तो वो किसी भी वार्ड में ले चलें और वहां के पब्लिक को बातएं कि वो इस समय सर्वेक्षण टीम लेकर आ रहे हैं. कहा कि चास नगर निगम की हालत बहुत खराब है. यहां का एक-एक व्यवसायी, पब्लिक परेशान है. इनका पूरा सिस्टम फेल हो गया है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने क्या कहा: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चास बोकारो के संरक्षक संजय वैद ने कहा कि दूसरे शहरों की स्वच्छता को देखकर हमें दुख होता है. कहा कि हम भी चाहते हैं कि दूसरे शहरों की तरह हमारे शहर शहर चास में वैसी स्वच्छता हो. कहा कि मुख्य सड़क में सिर्फ सफाई की जाती है और गलियों में साफ सफाई ना के बराबर है. उन्होंने भी टीम के आने की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की.
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इपसोस:भारत सरकार के द्वारा जो स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम यहां आई है वह इपसोस कंपनी की है. सर्वेक्षण काम शनिवार से ही शुरू किया गया है. टीम में आए सदस्यों का कहना है कि प्रचार प्रसार की कोई जानकारी नहीं है. निगम के कर्मियों के साथ हम वार्डों में घूम रहे हैं.