झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो में रामनवमी को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, किन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर - चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत

बोकारो जिला प्रशासन ने रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं. इसको लेकर एसडीओ और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से रूट चार्ट जारी कर दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-March-2023/jh-bok-01-changesintrafficsystemduetoramnavami-10031_28032023134403_2803f_1679991243_1063.jpg
Changes In Traffic System For Ramnavami In Bokaro

By

Published : Mar 28, 2023, 3:29 PM IST

बोकारो: रामनवमी पर्व के अवसर पर जुलूस निकाले जाने की परंपरा है. जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 30 मार्च की दोपहर 2:00 से रात के 10:00 बजे तक यातायात व्यवस्था और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं. कई स्थानों पर रास्ते बंद कर दिए गए हैं. वहीं कई सड़कों को डायवर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं-Bokaro News: रामनवमी की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, 116 संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित, 250 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

ट्रैफिक डीएसपी ने जारी किया रूट चार्टःजानकारी के मुताबिक डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने ट्रैफिक चार्ट जारी कर दिया है. संबंधित थाना के प्रभारी अपने-अपने इलाके में दोपहर दो बजे से वाहनों को रोकेंगे.

यातायात व्यवस्था में किए गए हैं ये बदलावः पेटरवार की ओर से उकरिद मोड़ होकर नया मोड़ तक आने वाले भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर रोक दिया जाएगा, वहीं पुरुलिया की ओर से आईटीआई मोड़ और चास की ओर आने वाले भारी वाहन को पिंड्रजोरा चेकपस्ट और आईटीआई मोड़ पर रोक दिया जाएगा, वहीं चंदनकियारी ओर से जोधाडीह मोड़ आने वाले भारी वाहन को भवानीपुर साइड के पास रोक दिया जाएगा. वहीं इलेक्ट्रो स्टील की ओर से आने वाले वाहनों को तलगडिया मोड़ के पास रोक दिया जाएगा.

बालीडीह के पास ट्रैफिक व्यवस्था में बदलावःबालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ आने वाले सभी चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन बाएं तरफ वर्जित रहेगा. सभी चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक सिर्फ दाहिनी तरफ होगा.वहीं माराफारी से नया मोड़ की और आने वाले भारी वाहन का परिचालन पूर्णता बंद रहेगा. भारी वाहनों को रेलवे पुल के पास ही रोक दिया जाएगा.

चास की ओर से आने वाले वाहन चालक दें ध्यानः चास की ओर से आने वाले और उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सेक्टर 12 मोड़ से बाएं पुलिस लाइन मैदान होते हुए हाईवे से उकरीद मोड़ तक होगा. वहीं सेक्टर 11 की ओर से हवाई अड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पथरकटा चौक से दाहिने मुड़कर गांधी चौक होते हुए नया मोड़ की ओर होगा.

इन इलाकों में वाहनों का प्रवेश वर्जितः राजेंद्र चौक (एडीएम बिल्डिंग) से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा. वहीं उकरीद मोड़ से सेक्टर 12 की ओर जाने वाली सड़क पूर्णतः बंद रहेगी. साथ ही नया मोड़ से उकरीद मोड वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details