झारखंड

jharkhand

बोकारो: चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवण बनकर तैयार, लाखों की आबादी को लाभ मिल मिलेगा

By

Published : Jul 24, 2020, 7:28 PM IST

चंदनक्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार हो चुका है और इसे स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द भी कर दिया गया है. इसे लेकर पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र से अब लाखों की आबादी को लाभ मिल मिलेगा.

बोकारो: चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवण बनकर तैयार
Chandankiyari community health center ready to serve

बोकारो: चंदनक्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार हो चुका है और इसे स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द भी कर दिया गया है. इसे लेकर पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र से अब लाखों की आबादी को लाभ मिल मिलेगा.

विधायक अमर कुमार बाउरी का बयान

भवन के निर्माण कार्य में तेजी

शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को जिला परिषद की ओर से स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता के लिए 2007-08 से ही इस भवन का निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन पिछली सरकार के प्रयास से इस भवन के निर्माण कार्य में तेजी आई और यह भवन बन कर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर स्वास्थ्य सुविधा चंदनकियारी के जनता के लिए समर्पित हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में मरने वालों की कुल संख्या हुई 71

मील का पत्थर साबित होगा यह अस्पताल

पूर्व मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यरत होने से लाखों की आबादी वाले चंदनकियारी की जनता को अब बोकारो, धनबाद या पुरुलिया जाने की जरूरत नही पड़ेगी. भविष्य में यह अस्पताल स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नाथ, सीओ मनोज कुमार, विनोद गोराई, श्रृष्टीधर बाउरी, जिला अभियंता हरी दास, मधु पाठक और चिनिवास माहथा समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details