बोकारो: पूर्व मंत्री और चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर बोकारो की जनता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज को रहने दें, यहां से इसे न हटाएं. अगर कॉलेज को यहां से हटाया गया तो बोकारो की जनता आंदोलन पर उतारू होंगे.
विधि कॉलेज बनाने की अनुशंसा
बुधवार को सेक्टर वन स्थित सासंद आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार चंदनकियारी में बने इंजीनियरिंग कॉलेज को रद्द कर वहां पर विधि कॉलेज बनाने की अनुशंसा कर दी है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कॉलेज को लेकर सारे कार्य पूरे हो चुके हैं. इसकी अनुशंसा भी पूर्व की सरकार के शासनकाल में किए जा चुके हैं. यहां के छात्र-छात्राओं में एक एक आशा जगी थी कि अब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई यहां से कर सकेंगे, लेकिन हेमंत सरकार ने दुर्भावना से प्रेरित होकर ऐसा कार्य करने का काम किया है.