घटना की जानकारी देता पीड़िता का पुत्र जिम्मी बोकारो:रविवार (15 अक्टूबर) को हुई अपराध समीक्षा बैठक में एसपी प्रियदर्शी आलोक ने थानेदारों को क्राइम कंट्रोल का निर्देश दिया था. शाम होते ही अपराधियों ने सेक्टर चार सिटी सेंटर में रविवार की रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. भीड़भाड़ वाले इलाके पीएनबी बैंक के सामने महिला से बाइकसवार झपट्टामारों ने चेन छीन ली.
ये भी पढ़ें:बोकारो: महिला से 30 हजार रुपए की छिनतई, पहले से घात लगाए थे अपराधी
झपट्टामार आराम से भाग निकले: महिला को धक्का देकर झपट्टामारों ने सड़क पर गिरा दिया. इससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई है. पीड़िता बीजीएच में इलाजरत है. घायल महिला मीरा देवी को इलाज के लिए उनके पुत्र जिम्मी कुमार ने बीजीएच में भर्ती कराया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले.
पीड़िता के पुत्र जिम्मी ने क्या कहा:सेक्टर तीन बी के आवास संख्या 166 निवासी जिम्मी ने बताया कि वह अपनी मां मीना देवी, पत्नी और बेटी के साथ कार से सिटी सेंटर खरीदारी के लिए जा रहे थे. कार को वह बैंक के पास पार्क कर रहे थे. तभी मां, पत्नी और बेटी आगे बढ़ गईं. इसी बीच मां के गले से बाइक सवार ने चेन झपट लिया. जिम्मी ने बताया कि एक को मां ने पकड़ लिया था. इसी बीच वो मां को जोरदार धक्का देकर भाग निकलने में सफल रहा. इस धक्के से मां सड़क पर गिर गई, जिससे वह घायल हो गई.
लोगों ने की नकेल कसने की मांग:मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई और जांच शुरू की. गौरतलब है कि बोकारो में छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि त्योहार के समय में शहर का क्राइम ग्राफ अक्सर बढ़ जाता है. लोगों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की है. साथ ही ऐसे गिरोह पर नकेल कसने के लिए कदम उठाने की अपील की है.