बोकारोः झारखंड विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम बोकारो पहुंची. टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा के साथ झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, सचिव परवीन आनंद और सुदीप जैन शामिल है. यहां उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की टीम बैठक करेगी.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची बोकारो, चुनावी तैयारियों का लेगी जायजा - विधानसभा चुनाव 2019
विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में है. वहीं, आज चुनाव आयोग की टीम बोकारो जिले में बैठक के लिए पहुंची है, जहां उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ टीम बैठक करेगी.
चुनाव आयोग की टीम बोकारो पहुंची
ये भी पढ़ें- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, नए प्रावधानों की दी गई जानकारी
बैठक में आईजी, डीआईजी, डीसी और एसपी मौजूद रहेंगे, जहां टीम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की ग्राउंड रियल्टी का जायजा लेगी. इसके साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में कराने की तैयारी को अंतिम रुप दिया जाएगा. बैठक में उत्तरी छोटा नागपुर मंडल के सातों जिले जिसमें धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.