झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Bokaro: ऑटो पलटने से सीसीएल कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के किया प्रदर्शन - बोकारो न्यूज

बोकारो में ऑटो पलट गई, जिसमें ड्यूटी पर जा रहे सीसीएल कर्मी जगत रजक की मौत हो गई है. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद श्रमिक संगठन की ओर से आश्रित को नियुक्ति पत्र और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

Road Accident in Bokaro
ऑटो पलटने से सीसीएल कर्मी की मौत

By

Published : Mar 23, 2022, 4:09 PM IST

बोकारोःसीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में कार्यरत कर्मचारी जगत रजक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है. बताया जा रहा है कि जगत रजन ऑटो पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःनशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को रौंदा, गुपचुप ठेले वाले की गई जान

घटना की सूचना मिलते ही कर्मचारी श्रमिक संगठन के नेता और दर्जनों की संख्या में सीसीएल कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और सीसीएल अधिकारियों से परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इतना ही नहीं, श्रमिक संगठन ने शव को जारंगडीह खुली खदान लेकर पहुंचे और नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. सीसीएल अधिकारी ने कर्मियों से कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज देते हैं. इसके बाद नियम संगत आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन श्रमिक संगठन अधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं थे. फिर अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी श्रमिक संगठन की मांग को स्वीकार किया. लेकिन सगंठन के लोग नियुक्ति पत्र पर अड़े रहे.


राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव विलसन फ्रांसिस ने बताया कि ड्यूटी पर आने के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई है. अचानक हुई मौत से कर्मचारी के आश्रित बिखर जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पर जब तक दबाव नहीं बनाया जाता, तब तक कोई मदद नहीं करता. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पर दबाव बनाया गया तो आश्रित को प्रावधान के तहत न्युक्ति पत्र और मुआवजा देने पर राजी हुआ है. लेकिन लोगों का कहना था कि पहले नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, तभी शव उठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details