झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः बेरमो में गिरी सीसीएल की बिल्डिंग, दो मजदूर दबे - ccl building collapse in kathara

बोकारो में सीसीएल की बिल्डिंग गिर जाने से उसमें काम कर रहे दो मजदूर दब गए हैं. बिल्डिंग 40 साल पुरानी है, जिसके गिरने से तीन लोग चोटिल हो गए हैं. दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरजोर प्रयास कर रही है

गिरी सीसीएल की बिल्डिंग

By

Published : Sep 5, 2019, 9:11 PM IST

बोकारोः जिले के बेरमो क्षेत्र में सीसीएल की बिल्डिंग गिर जाने से उसमें काम कर रहे दो मजदूर दब गए हैं. कथारा के स्वांग वाशरी प्लांट की जर्जर मेन बिल्डिंग गिर गई, जिसमें दो कर्मी मलबा में फंस गए हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए पूर्व मंंत्री बंधु तिर्की, नेशनल खेल घोटाला का है मामला

रेस्क्यू औपरेशन जारी
दबे हुए कर्मियों को निकालने के लिये प्रबंधन रेस्क्यू कर रहा है. रेस्क्यू में ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बिल्डिंग 40 साल से ज्यादा पुरानी है. घटना में दो गर्मी को गंभीर चोट लगी है जबकि एक को आंशिक चोट लगी है. मलबा के अंदर 2 लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस मौके पर बेरमो के एसडीओ प्रेम रंजन ने मोर्चा संभाल लिया है. साथ ही आसपास के इलाके की पुलिस भी रेस्क्यू में सहयोग कर रही है. दो घायलों में से 1 को बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया है जबकि एक को कथारा में ही एडमिट किया गया है.

रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई
मौके पर पहुंचे बेरमो के एसडीओ प्रेम रंजन ने कहा कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी. इसके बावजूद यहां काम कराया जा रहा था, इसकी जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी हेड क्वार्टर भी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने भी जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details