झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: रांची रेलवे भर्ती बोर्ड में दूसरे की परीक्षा में बैठने का आरोप, अधिकारी ने कराया मामला दर्ज - रांची रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारी

बोकारो में सोमवार को रांची रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने दूसरे को परीक्षा में बैठाने के आरोप में बिहार के नालंदा के परीक्षार्थी पर मामला दर्ज कराया है. बता दें कि सेंटर के उपस्थिति पंजी और अभियुक्त की तरफ से भरा गया रेलवे के फॉर्म में अलग-अलग हस्ताक्षर पाया गया है.

ranchi railway recruitment exam
रांची रेलवे भर्ती बोर्ड में दूसरे की परीक्षा में बैठाने का आरोप

By

Published : Aug 18, 2020, 8:06 PM IST

बोकारो: रेलवे भर्ती बोर्ड रांची के कनिष्ठ अनुवाद पदाधिकारी रोहित कुमार ने सोमवार को स्थानीय सेक्टर 12A थाने में जालसाजी का मामला दर्ज कराया है. मामले में बिहार के जिला नालंदा थाना राहुल ग्राम पुनाहां निवासी कमलेश कुमार दीक्षित को अभियुक्त बनाया गया है.


रेलवे टीटीई पद के लिए हुई थी परीक्षा
रेलवे पदाधिकारी के अनुसार वर्ष 2010 में रेलवे के टीटीई के पद के लिए परीक्षा हुई थी. अभियुक्त कमलेश का सेंटर सेक्टर 12A स्थित बीएसएल स्कूल में गया था. उक्त परीक्षा में अभियुक्त ने जालसाजी कर अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति से रेलवे की परीक्षा दिलाई थी.

इसे भी पढ़ें-बोकारो: ओवरब्रिज निर्माण कार्य से निकाले गए मजदूरों ने किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी


रेलवे के फॉर्म में अलग-अलग हस्ताक्षर
बता दें किइस बात का प्रमाण परीक्षा सेंटर में बनाई गई उपस्थिति पंजी से पाया गया है. सेंटर के उपस्थिति पंजी व अभियुक्त की तरफ से भरा गया रेलवे के फॉर्म में अलग-अलग हस्ताक्षर पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details