झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः घर के बाहर से गाड़ी गायब, सीसीटीवी में कैद हुए चोर - बोकारो समाचार

बोकारो के चास में बुधवार की रात में चोरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी चुरा ली. वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गाड़ी मालिक ने मामले में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Car theft from colony in bokaro
कॉलोनी से गाड़ी चोरी

By

Published : Feb 18, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 12:16 PM IST

बोकारोःचास थाना क्षेत्र के दारकु नगर के अशोक वाटिका कॉलोनी से एक गाड़ी को बुधवार की रात चोरों ने उड़ा लिया. गाड़ी मालिक रामकुमार ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ चास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं बीते कुछ दिन पहले चोरों ने बगल में खड़ी एक पिकअप से उसके कागजातों को भी चुराया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंःरांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत

गाड़ी मालिक ने बताया कि रोज की तरह दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर वे घर में सो रहे थे. चोरों ने उसका गेट खोलकर गाड़ी चुरा ली. वहीं गाड़ी मालिक के मुताबिक घटना उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. थाना प्रभारी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले चोरों ने बगल में खड़ी एक पिकअप से उसके कागजातों को भी चुराया है. दोनों गाड़ी मालिक ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले में चास पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details