बोकारोःचास थाना क्षेत्र के दारकु नगर के अशोक वाटिका कॉलोनी से एक गाड़ी को बुधवार की रात चोरों ने उड़ा लिया. गाड़ी मालिक रामकुमार ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ चास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं बीते कुछ दिन पहले चोरों ने बगल में खड़ी एक पिकअप से उसके कागजातों को भी चुराया है.
ये भी पढ़ेंःरांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत
गाड़ी मालिक ने बताया कि रोज की तरह दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर वे घर में सो रहे थे. चोरों ने उसका गेट खोलकर गाड़ी चुरा ली. वहीं गाड़ी मालिक के मुताबिक घटना उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. थाना प्रभारी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले चोरों ने बगल में खड़ी एक पिकअप से उसके कागजातों को भी चुराया है. दोनों गाड़ी मालिक ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले में चास पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.