बोकारो: जिला के हरला थाना क्षेत्र से 13 अक्टूबर से लापता दिव्यांग राहुल कर्मकार (Missing youth in Bokaro) का सुराग अब तक नहीं मिल सका है. जिसके बाद मंगलवार को राहुल की मां और भाई समेत अन्य परिजनों और स्थानीय लोगों ने हरला थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी से बसंती मोड़ तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया (Candle march by relatives). उन्होंने मांग की है कि उनके लापता बेटे को जल्द ढूंढा जाए.
13 अक्टूबर से लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग, आक्रोशित परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च - Jharkhand News
बोकारो में 13 अक्टूबर से लापता राहुल कर्मकार (Missing youth in Bokaro) का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया (Candle march by relatives).
ये भी पढ़ें:आसनसोल में लगे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर
बीएस सिटी थाना में दर्ज है शिकायत: राहुल के गुमशुदगी मामले में बीएस सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है. लापता युवक राहुल कर्मकार अपनी स्कूटी और मोबाइल के साथ अपने दोस्त के घर जाने की बात कह कर निकला था, जो सिटी थाना क्षेत्र के हटिंग मोहल्ले में है. राहुल को आखरी बार स्थानीय लोगों ने उसके दोस्त के साथ देखा था लेकिन, उस दिन से उसका दोस्त भी गायब है और राहुल भी.
अनहोनी की आशंका: पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए खोजी कुत्ते का सहारा लेकर उनकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन, अभी तक उसका कोई पता नहीं मिल पाया. लापता युवक की मां ने कहा कि वह अपने घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था. आज वे लोग बहुत परेशान हैं. वे सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनका बेटा जिस किसी भी हालत में जिंदा हो या मुर्दा उन्हे खोज कर देने का काम करें. परिजन किसी अनहोनी होने का अंदेशा लगा रहे हैं. मालूम हो कि राहुल 12 अक्टूबर से लापता है और पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. समय बीतता देख परिजन परेशान है और लगातार पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.