झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: कोरोना की रोकथाम के लिए चलाया अभियान, लोगों से मास्क पहनने की अपील - बोकारो में जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाया

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बोकारो में भी संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए इसे लेकर दंडाधिकारी ने चास नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए.

Campaign to prevent corona in bokaro
जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 19, 2020, 3:50 PM IST

बोकार: जिले में शहर और उसके आसपास बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने सख्ती बरतने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी इलाकों के लिए अलग-अलग दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. कोरोना को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए इसे लेकर दंडाधिकारी प्रभास दत्ता ने चास नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा लोगों को बड़े पैमाने पर जागरूक किया. ताकि वो इस दौरान अपना ध्यान अच्छे से रख सकें.

देखें पूरी खबर

दंडाधिकारी प्रभास दत्ता ने चास के गरगा ब्रिज के पास से अभियान की शुरुआत की. चास में पोस्ट के पास के सब्जी मार्केट समेत बीच बाजार में जाकर उन्होंने लोगों को सख्त निर्देश दिया है, कि कोई भी व्यक्ति अगर नियमों की अनदेखी करता पाया जाएगा तो उस पर जुर्माना के साथ-साथ उसपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों के बीच दंडाधिकारी ने मास्क भी वितरण किया.


इसे भी पढे़ं:-बोकारो: उपायुक्त ने 100 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, दिखे संतुष्ट

इस दौरान प्रभास दत्ता ने कहा कि लोग पहले से जागरूक जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी-भी यह बताया जा रहा है कि वे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, क्योंकि कोरोना का जिस प्रकार फैलाव हो रहा है वह काफी खतरनाक है और जानलेवा भी है इसको देखते हुए दंडाधिकारी प्रभास दत्ता ने लोगों को समझाया और मास्क भी वितरण किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details