बोकार: जिले में शहर और उसके आसपास बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने सख्ती बरतने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी इलाकों के लिए अलग-अलग दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. कोरोना को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए इसे लेकर दंडाधिकारी प्रभास दत्ता ने चास नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा लोगों को बड़े पैमाने पर जागरूक किया. ताकि वो इस दौरान अपना ध्यान अच्छे से रख सकें.
दंडाधिकारी प्रभास दत्ता ने चास के गरगा ब्रिज के पास से अभियान की शुरुआत की. चास में पोस्ट के पास के सब्जी मार्केट समेत बीच बाजार में जाकर उन्होंने लोगों को सख्त निर्देश दिया है, कि कोई भी व्यक्ति अगर नियमों की अनदेखी करता पाया जाएगा तो उस पर जुर्माना के साथ-साथ उसपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों के बीच दंडाधिकारी ने मास्क भी वितरण किया.