बोकारो: जिले के चास थाना क्षेत्र के कुवंर सिंह कॉलोनी स्थित मेडिकल गली में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें महिलाओं समेत अन्य उपस्थित लोग बाल-बाल बच गए. इस दौरान गोली चलाने वाले की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार चास थाना क्षेत्र के कुवंर सिंह कॉलोनी में एक जमीन को लेकर दीपक मोदी और सुरेश प्रसाद के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. एक पक्ष के लोगों ने उस जमीन पर कार्य शुरु किया था, तो दूसरा पक्ष सुरेश प्रसाद के परिजन इसका विरोध बीते गुरुवार से ही कर रहे थे. शुक्रवार को फिर सुरेश प्रसाद के परिवार के लोग वहां पहुंच कर हंगामा करते रहे और फिर विवाद इतना बढ़ा की दूसरे पक्ष ने फायरिंग शुरु कर दी. पांच राउंड फायरिंग करने से महिलाएं समेत अन्य लोग भागने लगे. संयोग कहा जाए तो गोली किसी को नहीं लगी. इसी बीच वहां पर जमा अन्य लोग गाली-गलौज करते फायरिंग करने वाले को पकड़कर जमकर पीटा. दोनों तरफ से पत्थर भी एक दूसरे के खिलाफ चलाए गए. घटना की सूचना जैसे ही चास थाना पुलिस को मिली भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और फिर घायल को छुड़ाकर थाना लाया गया.