झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: बीएसएल के उजाड़ पार्टी ने सेक्टर 2 में निर्माणाधीन मकान को तोड़ा, मकान मालिक ने लगाया अभद्रता का आरोप

बोकारो में उजाड़ पार्टी ने सेक्टर 2 सी आवास संख्या 3-52 के आउट हाउस में निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया. जिनका घर तोड़ा गया वह बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मी हैं और बीमार चल रहे हैं. इस मामले की शिकायत सेवानिवृत्त कर्मी के बेटे ने थाने में की है.

Building under construction in Sector 2 of BSL  demolished in bokaro
घर को तोड़ा

By

Published : Feb 5, 2021, 10:41 PM IST

बोकारो: बीएसएल के नगर सेवा प्रशासन के अंतर्गत काम करने वाली उजाड़ पार्टी ने सेक्टर 2 सी आवास संख्या 3-52 के आउट हाउस में निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया. घर बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मी का है, जो बीमार है. उनके बेटे ललित प्रसाद इस मामले को लेकर सिटी थाना पंहुचे.

ललित प्रसाद ने बताया कि उनकी मां दो महीने से मेदांता में भर्ती है, पिता का पैर टूटा है और वे बेड पर हैं. डॉक्टरों ने मां को अलग कमरे में रखने की सलाह दी है, इस लिहाज से अटैच बाथरूम के साथ एक कमरा बना रहा था, पूरा कमरा तैयार होने के बाद उजाड़ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिया. घटना के समय ललित प्रसाद घर पर नहीं थे. उन्होंने बताया कि पिता ने किसी प्रकार बाहर आकर घर तोड़ने से रोकने की कोशिश की तो उनके साथ अभद्रता की गई.

इसे भी पढे़ं: बोकारो स्टील प्रबंधन ने अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ चलाया अभियान, काटे गए कई लोगों के बिजली कनेक्शन

नहीं दर्ज कराई प्राथमिकी

ललित प्रसाद ने कहा कि बीएसएल के अधिग्रहित अधिकांश इलाके और खाली आवास पर अवैध कब्जा है, लेकिन उजाड़ पार्टी की नजर उस पर नहीं है. उन्होंने थाने में माता- पिता के बीमारी का हवाला देते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details