बोकारो:बेखौफ अपराधियों ने शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे बीएसएल के डीजीएम नवनीत कुमार के साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना सेक्टर 4 के स्थित वीआरएल ऑफिस के समीप हुई है. जानकारी के अनुसार डीजीएम मॉर्निंग वॉक पर घर से बाहर निकले थे. उसी दौरान तीन अपराधियों ने उनके गले में गमछा फंसा दिया और नीचे गिरा दिया. इसके बाद उनके हाथ से एक सोने और चांदी की पत्थर लगी अंगूठी और दो मोबाइल छीन कर भाग गए. इस दौरान डीजीएम ने काफी शोर मचाया, लेकिन सुबह होने के कारण कोई सड़क पर मदद के लिए नहीं पहुंच पाया.
ये भी पढे़ं-Crime News Bokaro: बोकारो में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका
पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटीः घटना के बाद डीजीएम नवनीत कुमार ने स्थानीय थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन ने कार्रवाई की मांग कीः एस संबंध में बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि बोकारो में विधि-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. लगातार बीएसएल अधिकारियों के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस को इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. उन्होंने बोकारो एसपी से अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.
बोकारो में अपराधी बेलगामः बताते चलें कि हाल में ही सेक्टर 6 में बीएसएल अधिकारी की पत्नी को पड़ोसी ने कांड करवाने की धमकी दी थी. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं बोकारो में अपाध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. वहीं डीजीएम नवनीत कुमार के साथ हुई इस घटना से बीएसएल अधिकारियों में काफी रोष है. बीएसएल के अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.