बोकारोःजिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत कर्माटांड़ के समीप बना नवनिर्मित पुल 3 दिन से हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के दोनों ओर सड़क बुरी तरह से धंस चुकी है. जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है. यह रोड बोकारो और हजारीबाग जिले को जोड़ती है. इस सड़क से रोजाना सैकड़ों गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है.
बोकारोः बारिश के कारण नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त, विभाग की खुली पोल
बोकारो में बीते तीन दिनों से हुई लगातार बारिश के कारण कर्माटांड़ के समीप बना नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इस सड़क से रोजाना सैकड़ों गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. पुल की जल्द मरम्मती न होने पर बड़ा हादसा हो सकता है.
बारिश के कारण नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त
इसे भी पढ़ें-जयपुर- दिल्ली हाइवे पर पलटे टैंकर से बहने लगी दूध की नदी, लूटने वालों में मची होड़, देखें वीडियो
उप मुखिया राजेश कुमार साव ने कहा कि 3 दिनों की बारिश में पुल के चारों ओर गाडवाल और रोड धस चुकी है. जो काम की अनियमितता को दर्शाता है. पूरी बरसात अभी बाकी है. जब यह निर्माण कार्य हो रहा था, उस समय ही संबंधित विभाग के जेई को इसकी सूचना दी गई थी. लेकिन संवेदक की ओर से जैसे-तैसे काम किया गया हैं.
Last Updated : May 28, 2021, 9:42 PM IST