झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूल्हा पसंद नहीं आया तो दुल्हन ने कर ली खुदकुशी, बारात आने से पहले उठा लिया आत्मघाती कदम - bride committed suicide

बरमसिया ओपी क्षेत्र स्थित आगरडीह गांव के भवानीडीह टोला निवासी भरत माझी के 19 वर्षीया पुत्री अंजू कुमारी ने रविवार को अपने घर मे ही खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि उसकी शादी तय थी, पर दूल्हा पसंद नहीं था.

दूल्हा पसंद नहीं आया तो दुल्हन ने कर ली खुदकुशी

By

Published : May 10, 2021, 11:11 PM IST

चदनकियारी: बरमसिया ओपी क्षेत्र स्थित आगरडीह गांव के भवानीडीह टोला निवासी भरत माझी के 19 वर्षीया पुत्री अंजू कुमारी ने रविवार को अपने घर मे ही खुदकुशी कर ली. इस संबंध में मृतका के पिता भरत माझी के लिखित बयान पर बरमसिया ओपी में यूडी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर डॉ. परिमलः सास-ससुर संक्रमित हुए फिर भी जारी रखा इलाज, जानें दूसरी लहर से कैसे बचें?

दर्ज मामले के अनुसार मृतका की शादी रविवार को ही पुरुलिया जिले के बराबाजार थाना क्षेत्र स्थित बनजोड़ा गांव निवासी शंभु माझी के पुत्र आदित्य से होनी तय थी. जिसको लेकर रविवार की रात युवती की शादी को लेकर घर मे बारात पहुंचनी थी. दर्ज मामले में बताया गया कि मृतका को उक्त शादी व दूल्हा पसंद नहीं था, परंतु पिता की आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण इसे टालना उनके लिए असंभव था. इसलिए लड़की ने खुदकुशी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details