बोकारोः डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी दल रेस हैं. जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को डुमरी के कंजकीरो में एनडीए का बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ेंःDumri By Election: डुमरी में सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरूपयोग, ईडी के डर से भाग रहे सीएम- लक्ष्मीकांत बाजपेयी
बूथस्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में शासन व्यवस्था खत्म हो गई है. आज अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिस पुलिस को कानून व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, अपराधियों को जेल भेजना चाहिए आज वही पुलिस वसूली में लगी हुई है.
वहीं सम्मेलन को पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने संबोधित करते हुए कहा कि इतने दिनों तक इस क्षेत्र का नेतृत्व करते हुए, मंत्री रहने के बावजूद जगरनाथ महतो इन नो पंचायतों को मिलाकर एक प्रखंड नहीं बनवा पाए. आज भी इस क्षेत्र की जनता वृद्धा पेंशन हो या अन्य छोटे-बड़े काम, सबके लिए उन्हें नवाडीह प्रखंड जाना पड़ता है. कभी भी पूर्व मंत्री ने इन समस्याओं को विधानसभा में नहीं उठाया.
डुमरी के कंजकीरों में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा के भावनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व सांसद अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
वहीे डुमरी उपचुनाव को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के तेलों में एनडीए की प्रत्याशी के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अनपुणा देवी और झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चुनावी सभा कर लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खूब बरसे. उन्होंने अपने प्रत्याशी को कृष्ण की मां यशोदा बताया, वहीं भाजपा को कृष्ण तो आजसू पार्टी को विष्णु बताया. वहीं उन्होंने झामुमो को कंस बताया. इस मौके पर केंदीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जेएमएम के मुखिया और राज्य सरकार पर जमकर बरसीं. हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि इस सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है.