घटना को लेकर जानकारी देते एसआई और परिजन बोकारो: जिले के सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की शुक्रवार (15 सितंबर) को मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने महिला की मौत का कारण चिकित्सकों की लापरवाही और गलत मेडिसिन देने को बताया है. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें:धनबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर क्लीनिक में परिजनों का हंगामा
क्या है पूरा मामला:जानकारी के मुताबित दून्दीबाग कॉपरेटिव खटाल निवासी राबड़ी देवी (22) को गुरुवार को प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गर्भवती महिला का इलाज पहले से ही सदर अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार को जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने ऑपरेशन के जरिए उसका प्रसव कराया. महिला गुरुवार को बिल्कुल ठीक थी.
परिजनों ने लगाए ये आरोप:परिजनों ने बताया कि महिला को शुक्रवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी स्थिति खराब होने लगी. परिजनों ने बताया कि नर्स से चिकित्सक को बुलाने का आग्रह किया गया, लेकिन चिकित्सक नहीं पहुंचे. इस दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के पति का आरोप है कि महिला के प्रसव के बाद से कोई भी चिकित्सक उसे देखने नहीं आए और गलत मेडिसिन के कारण उसकी मौत हो गई.
सब इंस्पेक्टर रंजीत उरांव ने कहा:सब इंस्पेक्टर रंजीत उरांव ने बताया कि अस्पताल में हंगामा होने की जानकारी मिलने के बाद हॉस्पीटल पहुंचे. बताया कि यहां पर प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की मौत के बाद से परिजन अस्पताल परिसर में हंगाम कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें समझाकर शांत कराया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.