झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेनुघाट उपकारा के कैदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम - Jharkhand news

बोकारो के Tenughat jail के एक कैदी की मौत हो गई. वह एक सजायाफ्ता कैदी था. बताया जा रहा है वह मिर्गी का मरीज था और Tenughat Sub Divisional Hospital में इलाजरत था. मंगलवार की सुबह उसे सांस लेने में परेशानी हुई और इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.

Tenughat jail prisoner died
Tenughat jail prisoner died

By

Published : Aug 16, 2022, 1:30 PM IST

बोकारो: जिला के तेनुघाट उपकारा में बंद कैदी क्रांति सिंह की मौत (Tenughat jail prisoner died) हो गई. कैदी क्रांति सिंह की उम्र लगभग 48 वर्ष थी, वह मिर्गी का मरीज था. तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल (Tenughat Sub-Divisional Hospital) में उसका इलाज चल रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी उपकारा में कार्यरत कंपाउडर संजय कुमार मंडल ने दी. क्रांति सिंह के मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है. महिला प्रताड़ना की धारा 498 के तहत वो 2 मार्च 2022 से जेल में सजा काट रहा था.

इसे भी पढ़ें:देवघर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, तीन महीने से था इलाजरत

सांस लेने हो रही थी दिक्कत: बुटन सिंह उर्फ टेकलाल उर्फ क्रांति सिंह सजायाफ्ता कैदी था. वह बोकारो जिला के नावाडीह के नर्रा गांव का रहने वाला था. कंपाउडर संजय मंडल ने बताया कि मंगलवार सुबह अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद आनन फानन में उसे तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर शंभू प्रसाद ने भी बताया कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उसका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते डॉक्टर और कंपाउंडर

देवघर जेल में भी ऐसी ही घटना: बीते सप्ताह देवघर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां देवघर जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई थी. देवघर जेल में बंद कैदी की उम्र करीब 70 साल थी, उसे दहेज प्रताड़ना के केस में उसे जेल हुई थी. वह बीमार चल रहा था और करीब तीन महीने से देवघर सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा था. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी थी. प्रशासनिक कार्रवाई के बाद बाद शव का पोस्टमार्टम कर डेथ बॉर्डी परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details