झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सेल कर्मियों ने बोकारो स्टील मुख्य गेट को किया जाम, जल्द वेज रिवीजन पूरा करने की मांग की - बोकारो स्टील प्लांट की खबरें

बोकारो में महारत्न कंपनी सेल के कर्मियों का 4 वर्षों से वेज रिवीजन नहीं हुआ है. इससे गुस्साए कर्मियों ने बोकारो स्टील मुख्य गेट को जाम कर प्रदर्शन किया.

Bokaro Steel Main Gate blocked by SAIL personnel
सेल कर्मियों ने बोकारो स्टील मुख्य गेट को किया जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 10:23 PM IST

बोकारो: भारत सरकार की महारत्न कंपनी सेल के कर्मियों का 4 वर्षों से वेज रिवीजन नहीं हुआ है, जिससे कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसी को लेकर शनिवार को कर्मियों ने बोकारो स्टील मुख्य गेट को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे.

वेज रिवीजन को लटकाने का आरोप

घटना की जानकारी पाकर बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और कर्मियों को समझाने-बुझाने का काम प्रयास किया, लेकिन कर्मी शांत नहीं हुए. कर्मियों का कहना है कि भारत सरकार की अन्य पीएसयू में वेज रिवीजन पहले ही हो चुका है और वहां काम करने वाले कर्मी रिवीजन के बाद अपनी पगार भी उठा रहे हैं, लेकिन महारत्न कंपनी सेल में 4 वर्षों से वेज रिवीजन लटका हुआ है. कर्मियों ने आरोप लगाया कि वेज रिवीजन में बैठे एनजेसीएस के नेता और प्रबंधन के लोगों ने इस मामले को लटका कर रखा है.

ये भी पढ़ें-हाजी जमाल सिद्दीकी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- BJP ही अल्पसंख्यकों के जीवन में ला सकती है बदलाव

महारत्न कंपनी सेल के कर्मियों ने कहा कि गेट जाम करने का उद्देश्य मैनेजमेंट तक अपनी बात पहुंचानी थी, ताकि वे जल्द कर्मियों का वेज रिवीजन कर दें, अन्यथा नोटिस देकर सभी डिपार्टमेंट में काम को ठप करवाएंगे. अब देखना यह है कि क्या प्रबंधन 4 वर्षो से लंबित वेज रिवीजन की मांग को जल्द पूरा करने का काम करती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details