बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने अपराध समीक्षा बैठक की बोकारोः सोमवार को एसपी कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने अपराध समीक्षा बैठक की. इस मीटिंग में चार वर्ष से अधिक समय से लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में गैंग्सटर्स की बढ़ती धमक के बीच डीजीपी ने बुलाई अहम बैठक, सभी जिलों के एसपी होंगे शामिल
बोकारो जिले में वर्तमान समय में 4 वर्षों से अधिक 52 मामले लंबित हैं. जिसको लेकर एसपी ने सभी डीएसपी को जल्द से जल्द कांडों का अनुसंधान कर चार्जशीट दाखिल करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिये. उन्होंने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के लंबित मामलों की भी समीक्षा की और बेरमो सीडीपीओ को लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिये. एसपी ने इस दौरान चास थाना क्षेत्र में हुई सनोज सिंह हत्याकांड की स्थिति को जानकारी ली और जांच करने की जिम्मेदारी मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार को दी.
चास अनुमंडल के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गायब छात्रा सेजल झा मामले के अलावा पिंड्राजोरा के ही चौड़ा बस्ती में भूमि विवाद में हुई हत्या के मामले का की गहन समीक्षा की. उन्होंने वर्ष 2011 के लंबित मामले की चर्चा की.
इस समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि बोकारो जिले में चार वर्षों से अधिक समय में लंबित कांडों की संख्या काफी कम है. मुख्यालय से लगातार अपराध के मामलों को लेकर मॉनिटरिंग की जाती है. ऐसे में बोकारो जिलों में 4 वर्षों से अधिक लंबित कांडों की संख्या मात्र 52 है, उनका जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया गया है. इस समीक्षा बैठक में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह समेत सभी डीएसपी और जिले के सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौजूद रहे.