बोकारोः पिछले दिनों ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर चैंपियनशिप के बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले संतोष बोबोंगा ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. झारखंड पुलिस (एआईएसएफ) जवान और गोइलकेरा निवासी संतोष बोबोंगा का चयन वर्ल्ड पुलिस चैंपियनशिप में हो गया है. वो कनाडा में बॉडी बिल्डिंग का जलवा बिखेरेंगे. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए वो 26 जुलाई में कनाडा जाएंगे. जहां वो बॉडी बिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
एसआईएसएफ जवान संतोष बोबोंगा का चयन इस प्रतियोगिता में होने से उनके साथी जवानों में उत्साह का माहौल है. इसके अलावा खेल प्रेमियों ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी है. संतोष बोबोंगा ने पुणे में ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर चैंपियनशिप की बॉडी बिल्डिंग में प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था. चाईबासा के गोइलकेरा निवासी संतोष बोबोंगा बोकारो में एसआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित हैं.