बोकारोःबोकारो में भाजपा के दो विधायकों के समर्थक आमने सामने आ गए. वेदांता इलेक्ट्रोस्टील ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे चंदनकियारी के भाजपा विधायक सह भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी को ग्रामीणों और उनकी ही पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा. ढुल्लू महतो के समर्थकों ने अमर बाउरी के खिलाफ नारे लगाए तो विधायक अमर बाउरी के समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाते रहे.
ये भी पढ़ें-Love Story Simdega: सिमडेगा में युवक ने व्हाट्सएप पर लिखा-सॉरी पापा, गायब लड़की संग पेड़ पर लटका मिला शव
बता दें कि भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी का विरोध बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता कर रहे थे. जैसे ही अमर कुमार बाउरी धनडाबर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने अमर बाउरी का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान अमर बाउरी के समर्थक भी उनके पक्ष में नारे लगाते रहे. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ढुल्लू समर्थकों को वहां से हटाया.
क्यों थे नाराज
ढुल्लू समर्थकों का आरोप था कि स्थानीय विधायक रैयत मजदूरों के हित में कोई काम नहीं करते हैं. इसको लेकर टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. बाद में विधायक अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात और उनको समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. बताते चलें कि 5 फरवरी को रैयत मजदूरों और स्थानीय बेरोजगारों के पक्ष में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने टाइगर फोर्स के बैनर तले वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की थी.