झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली सर्विस स्टेशन में लूट मामले का बोकारो पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

बोकारो पुलिस ने लूटकांड के मामले का उद्भेदन किया है. लूट में शामिल पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों के पास से कई सामान पुलिस ने बरामद किया है. लूट की घटना पिछले माह कसमार थाना क्षेत्र में हुई थी. Bokaro Police Revealed Loot Case.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/01-October-2023/19656337_bokaro.png
Bokaro Police Revealed Loot Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 10:36 PM IST

बोकारोः जिले के कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी बिजली सर्विस स्टेशन में 28 अगस्त 2023 को हुई लूटपाट मामले का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो डीएसपी बीएन सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-कोयला चोरी रोकने के सवाल पर झारखंड डीजीपी ने मांगा सबूत, खान प्रबंधक ने माना- हो रही है चोरी

गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया जुर्मः डीएसपी बीएन सिंह ने बताया कि घटना के बाद बोकारो एसपी के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई थी. अनुसंधान के क्रम में कांड का सत्यापन तकनीकी शाखा के द्वारा करने के बाद गुप्तचरों के सहयोग से घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर ली है.

अपराधियों के पास से दो वाहन सहित कई सामान बरामदः गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिकअप वाहन (संख्या जेएच 02 बीजी 6748), एक कार (नंबर बीआर 13सी4237), ग्राइंडर कटर मशीन, मोबाइल, पहचान पत्र, सबल, तार, मास्क, ग्लव्स आदि बरामद किया गया है. इसमें से कई सामान अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद छोड़कर भाग गए थे. गिरफ्तार अपराधियों में जोरिया थाना क्षेत्र निवासी अहसानुल्लाह अंसारी उर्फ नजीर, चतरा जिला के टंडवा थाना निवासी प्रदीप कुमार साहू, धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के कटरा निवासी मंसूर आलम उर्फ मंजूर, गिरिडीह के बिरनी निवासी रविंद्र सिंह, हजारीबाग के केरेडारी निवासी लक्ष्मण रजक शामिल है.

गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से हैं कई मामले दर्जःडीएसपी बीएन सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वहीं छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक शंकर कामती, पुलिस अवर निरीक्षक उज्जवल पांडे, पुलिस अवर निरीक्षक कार्तिक पहन, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार बरनवाल, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रणजीत सिंह, हवलदार दीपक कुमार, सूरज कुमार गुप्ता, भागीरथ महतो तकनीकी शाखा, गुनाराम मरांडी, राजेश ठाकुर, अशोक पूर्ति शामिल थे.

बिजली सर्विस स्टेशन में हुई थी लूटपाटःबताते चलें कि 28 अगस्त 2023 को बगियारी बिजली सर्विस स्टेशन पर अपराधियों ने धावा बोला था. इस दौरान अपराधियों ने ड्यूटी पर मौजूद गार्ड चांदीपुर निवासी शिवदयाल महतो को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. लूटपाट की इस घटना में 10 से 15 अपराधी शामिल थे. अपराधियों ने बिजली सर्विस स्टेशन में रखे खराब पड़े ट्रांसफार्मर और उपयोगी यंत्रों को गैस कटर से काटकर अपने साथ ले गए थे. घटना के बाद कसमार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details