राजकुमार के परिजन और थाना प्रभारी बोकारोः सेक्टर 2 बी निवासी राजकुमार सिंह के हत्या के मुख्य आरोपी कौशल बिहारी को पुलिस पांच माह में भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है( Police failed to catch main accused of Rajkumar murder case) और तो और फरार अपराधी बोकारो के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग भी कर रहा है. उसके बाद भी सिटी थाना उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. मृतक राजकुमार सिंह के परिजन पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: होंडा बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख का हुआ नुकसान
27 जुलाई को हुई थी हत्याः बता दें कि राजकुमार सिंह की बहन अब पुलिस पाधिकारिओं के पास भाई के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगा रहीं है. बताते चले कि 27 जुलाई की रात को सेक्टर 2 के रहने वाले राजकुमार सिंह की कौशल ने दुंदीबाद स्थित अवैध कार्यालय में बुलाकर शराब पार्टी के बहाने बेरहमी से आंख फोड़ कर हत्या कर दी थी. उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया था. इस मामले में मुख्य अभियुक्त कौशल बिहारी को पांच महीने बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा मुख्य आरोपीः पुलिस अपराधी के ठिकाना बदलने का रोना रो रही है. सवाल यह उठ रहा है क्या नए साल में मृतक के बहन की उम्मीद पर पुलिस खरा उतरेगी. थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह का कहना है कि कौशल बिहारी का कोई स्थाई पता नहीं है. पिता भी हटिया में आलू बेचने का काम करते हैं, ऐसे में कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. राजकुमार सिंह की हत्या के मामले में 5 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लेकिन मुख्य आरोपी कौशल बिहारी वारदात के बाद से ही फरार है.
आश्वासन दे रही पुलिसः मृतक राजकुमार सिंह की बहन उषा सिंह ने कहा कि पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है. हम सिर्फ थाने के चक्कर ही लगा रहे हैं. ऐसा लगता है कि पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है. हम चाहते हैं कि भाई को जल्द से जल्द न्याय मिले, हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए.