झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: नशे की लत ने तीन युवकों को पहुंचाया सलाखों के पीछे - Bokaro News

बोकारो सिटी थाना की पुलिस ने बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार किया है (Bokaro Police arrested bike thief gang). साथ ही पुलिस ने हाल में चोरी की गई दो बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि नशे की लत को पूरी करने के लिए गैंग के युवक बाइक चोरी करते थे.

Bokaro Police arrested bike thief gang
Bokaro Police arrested bike thief gang

By

Published : Nov 1, 2022, 5:08 PM IST

बोकारो:बाइक चोरी करने वाले तीन युवकों के गैंग को बोकारो सिटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Bokaro Police arrested bike thief gang). तीन युवकों का गैंग नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी का काम करता था. इन युवकों ने दुर्गा पूजा के दिन दो बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था और अब तीनों सलाखों के पीछे हैं. उनके पास से बोकारो सिटी थाना की पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ें:बोकारो से चोरी की गई ट्रक, जीपीएस की मदद से बिहार से हुआ बरामद

दरअसल, बोकारो पुलिस इन दिनों बाइक चोरी की घटना से परेशान हैं. पिछले दिनों बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी, जिसके बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है. घटना को लगाम लगाने के लिए एक एसआईटी का गठन कर जगह-जगह छापेमारी शुरू की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक चोर आदित्य कुमार उर्फ बबन का पता चला, जहां चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी से उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने दो और साथियों का नाम बताया, जिसमें अनिल कुमार उर्फ रोहित और रवि कुमार जो सेक्टर वन का रहने वाला है. पुलिस ने इन लोगों के घर से दो बाइक बरामद किया, जो दुर्गा पूजा के दिन सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2c के मेला से चोरी हुआ था.

दुलर चौड़े, सिटी थाना प्रभारी

पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीनों आरोपियों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बोकारो सिटी थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने कहा कि तीनों बाइक चोर को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में जांच जारी है. उन्होंने कहा कि यह लोग नशे के आदी हैं और नशे की लत के कारण बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details