झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: 10 किलोमीटर चलकर विद्यार्थियों ने रखी स्कूल की पांच समस्याएं, प्रशासन से मिला समाधान का आश्वासन - Bokaro DC

बाधाडीह हाई स्कूल के विद्यार्थियों को जब समस्याएं घेरनी लगी तो पैदल ही निकल पड़े डीसी से मिलने. 10 किलोमीटर चलने के बाद बोकारो उपायुक्त कार्यालय पहुंचे लेकिन डीसी से मुलाकात नहीं हो पाई.

Jharkhand News
स्कूल के विद्यार्थियों ने रखी समस्या

By

Published : Jul 23, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 12:49 PM IST

देखें पूरी खबर

बोकारो:जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाधाडीह हाई स्कूल के छात्र स्कूल की समस्याओं को लेकर बारिश में भीगते हुए पैदल शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंच गए. छात्रों के पैदल उपायुक्त कार्यालय पहुंचने की जानकारी मिलने पर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण तत्काल डीसी कार्यालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें:सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव समारोह, तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

छात्रों ने गिनाईं विद्यालय की कमियां:छात्रों ने डीसी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता सादात अनवर से मुलाकात कर विधायक के सामने ही स्कूल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. समाधान की मांग की.

  1. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक की घोर कमी है.
  2. शौचालय में पानी नहीं आता है.
  3. पीने का पानी मिडिल स्कूल जाकर लेना पड़ रहा है.
  4. स्कूल में बाउंड्री नहीं है.
  5. प्लेग्राउंड नहीं है.

अपर समाहर्ता सदात ने सुनी समस्या:विधायक और अपर समाहर्ता ने छात्रों की समस्याएं सुनीं. कमेटी बनाकर विद्यालय की समस्याओं की जांच करने की बात कही. छात्रों को मिले आश्वासन के बाद वह घर लौट गए. छात्रों का कहना था कि हमारी समस्याओं को कोई सुन नहीं रहा था. जिस कारण हमें मजबूरी बस 10 किलोमीटर पैदल चलकर यहां आना पड़ा है.

अपर समाहर्ता सदात अनवर ने क्या कहा:अपर समाहर्ता सदात अनवर ने कहा कि छात्रों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. कमेटी बनाकर जल्द जांच कर इसकी रिपोर्ट जिला के उपायुक्त को दी जाएगी. उसके बाद डीसी के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विधायक बिरंची नारायण ने क्या कहा:भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि इतने दूर से छात्र जोखिम उठाकर बारिश में भींग कर उपायुक्त से फरियाद लगाने पहुंचे थे. लेकिन उपायुक्त मीटिंग में रांची गए हुए हैं. जिस कारण उनकी समस्या को अपर समाहर्ता ने सुना है. हमें उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से शिक्षा का स्तर पूरी तरह से गिर रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहिए.

Last Updated : Jul 23, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details