बोकारो:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज मेडिकल कोर्स से संबंधित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीट यूजी 2023) का आयोजन किया गया है. इसमें बोकारो में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बताया कि बोकारो में कुल चार केंद्रों पर 2473 अभ्यर्थी इस राष्ट्रस्तरीय प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
NEET Exam: बोकारो में चार केंद्रों पर हो रही परीक्षा, 2473 अभ्यर्थी हो रहे हैं शामिल - Bokaro NEET EXAM 2023
बोकारो में कुल चार केंद्रों पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें कुल 2473 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
होलीक्रॉस स्कूल, बालीडीह में 936, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 5 में 720, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में 504 एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), सेक्टर- 4 में 313 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. परीक्षार्थियों के विद्यालय में प्रवेश के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा.
नीट के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन जांच को लेकर आदेश दिए गए हैं. मुख्य द्वार के अलावा क्लासरूम के दरवाजे पर भी परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी. परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसे लेकर पुख्ता तैयारी की गई है. डॉक्टर बनने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए होने वाली यह परीक्षा कुल 720 अंकों की होगी. एक प्रश्न चार अंकों का होगा. गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी. उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा के तहत पहले एमबीबीएस की सीटों पर ही दाखिला मिलता था, लेकिन अब इसमें डेंटल कोर्स, होम्योपैथी, आयुर्वेद व यूनानी कोर्स से स्नातक को भी शामिल किया गया है.
सभी सेंटरों पर परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश कार्ड पर दिए गए समयानुसार प्रवेश दिया जाएगा. दोपहर 1:30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे. पेपर दोपहर 02 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगा.