बोकारो प्रशासन को चेतावनी देते विधायक विरंची नारायण बोकारो: जिले में मंदिरों में हो रही लगातार चोरी की घटना के बाद विधायक विरंची नारायण ने सोमवार (17 अप्रैल ) को जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने मंदिरों में दान पेटी चोरी और मूर्ति शिवलिंग खंडित करने के मामले पर कहा कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत मंदिरों पर हमला कर हिंदू आस्था पर प्रहार किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार को मुस्लिम वोट बैंक की चिंता है, लेकिन हिंदू समाज उनको उनकी औकात दिखाने का काम करेगी. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा लेने का काम ना करें. क्योंकि जब हिंदू समाज सड़क पर उतर जायेगा तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:Firing in Bokaro: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बोकारो, अपराधियों ने दुकान पर चलाई छह राउंड गोलियां
विधायक ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेने की बात कही. ताकि मंदिरों में हो रही चोरी और तोड़-फोड़ की घटना पर अंकुश लग सके. विधायक ने कहा कि हिंदुओं को आस्था पर ठेस नहीं पहुंचे, इसका ख्याल रखें.
मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना:गौरतलब है कि बोकारो के विभिन्न इलाके में 24 घंटे के अंदर 3 मंदिरों की दान पेटी से चोरी हो चुकी है. इसके पहले माराफारी थाना इलाके के काशियाटांड मंदिर की शिव और बजरंगबली की मूर्ति खंडित की गई थी. लगातार हो रही इस घटना से एक वर्ग विशेष में आक्रोश है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. चोर बोकारो में मंदिरों को लगातार निशाना बना रहे हैं. हनुमान मंदिर में शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति खंडित करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था. अब माराफारी थाना क्षेत्र के ही चंचली मंदिर और सेक्टर 4 सूर्य मंदिर में दान पेटी तोड़कर चोरी घटना घटित हो गई.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन:पुलिस इस मामले की भी छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है. जिसमें बाइक सवार तीन अपराधी दान पत्र को तोड़ते नजर आ रहे हैं. सेक्टर 4 सूर्य मंदिर के दान पेटी की भी हुई चोरी बोकारो के सेक्टर 4 में स्थित सूर्य मंदिर की दान पेटी तोड़कर भी रुपए चोरी की घटना घटित हुई है इस मामले को सेक्टर-4 थाना पुलिस छानबीन कर रही है.