बोकारोः जिले के विकास कार्यों को पूरा करेंगे. बोकारो के लिए जो सपना देखा था, वह सपना पूरा होगा और काम धरातल पर भी उतरता दिखेगा. इस दिशा में हरसंभव कार्य किया जा रहा है. उक्त बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही.
जिले के सेक्टर 1 स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का सपना धरातल पर उतर रहा है. वह 2024 दिसंबर तक विधायक हैं. उन्होंने कहा कि विधायक स्तर से होने वाले सभी विकास कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करना मेरा लक्ष्य है. जल्द ही बोकारो से हवाई अड्डे से उड़ान सेवा भी शुरू होगी और जो अन्य काम है वह भी पूरे होंगे.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है, वह एक जनमुद्दा बनना चाहिए, क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठियों से यहां के मूलवासी से लेकर आदिवासी समेत सभी लोगों को परेशानी होने वाली है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक मुहिम शुरू होनी चाहिए और भारत सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए आग्रह भी करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि देश के साथ- साथ झारखंड में भी एनआरसी लागू होगा और मोदी जी के अगुवाई में देश के गृहमंत्री अमित शाह इसे लागू करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2019 में ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर बना कर घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड को भी रद्द करने का अधिकार राज्य सरकार को दिया था. संथाल परगना सहित अन्य जिलों में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों का लगातार वोटर आईडी बन रहा है और लगातार घुसपैठ हो रहा है लेकिन राज्य सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है.