बोकारोः भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक बिरंचि नारायण ने बोकारो के सोनाटा बूथ संख्या-129 पर मतदान किया. वह अपनी पत्नी नीना नारायण के साथ मतदान करने पहुंची थी. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी देते हुए बिरंचि नारायण ने कतार में खड़े होकर मतदान किया. इस दौरान वे मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल का जो उनका कार्यकाल रहा है, वह बोकारो के इतिहास में अभूतपूर्व और अतुलनीय है. इन 5 सालों में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए उतना काम किया है, जितना पहले कभी नहीं हुआ था. उन्होंने अपने काम को गिनाते हुए कहा कि जहां गर्गा पुल के लिए लोग परेशान थे, वहीं, दरगाह पर 55 पुल बनवा कर चास और बोकारो को जोड़ा गया. हजारों घरों में बिजली पहुंचाई गई. सड़क बिजली स्वास्थ्य व्यवस्था पर अभूतपूर्व काम किया गया.