बोकारो तेंदुआ ने महिला को किया घायल बोकारो:महुआटांड़ के तुरीटोला में सोमवार (17 अप्रैल) को तेंदुआ ने महिला को घायल कर दिया. महिला को घायल करने के बाद तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया था. लोगों ने बताया कि कुछ देर बाद वह पेड़ से उतर कर जगंल की तरफ भाग गया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तस्वीर भी कैमरे में कैद कर ली. तेंदुआ के जंगल की ओर भागने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली. हालांकि इस इलाके में लोगों को अभी सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया गया है. तेंदुआ कभी भी वापस फिर से आ सकता है. इसे लेकर लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Bokaro News: चोरों के निशाने पर मंदिरों की दानपेटी, 48 घंटे में तीन मंदिरों में चोरी
बंगाल के रास्ते लुगू बुरु पहाड़ होते हुए पहुंचा:बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि तेंदुआ बंगाल के रास्ते लुगू बुरु पहाड़ होते हुए गांव में पहुंचा था. उसके बाद से वह पेड़ पर चढ़ा हुआ था. लोग तेंदुआ को देखने के लिए भी उत्सुक थे. जिस कारण भीड़ जमा हो गई थी. वन विभाग तेंदुआ को जंगल की तरफ भगाने के लिए भी तत्पर थी. और किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए भी सतर्क थी. लेकिन लोगों के सहयोग के कारण रात होते ही तेंदुआ मौके से जंगल की ओर चला गया.
उन्होंने बताया कि फिलहाल लोगों को एक-दो दिन सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. खुले में सोने की मनाही की गई है. खुद का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल एक ही तेंदुआ देखा गया है. लेकिन अक्सर तेंदुआ जोड़े में भी देखे जाते हैं. ऐसी स्थिति यहां नहीं है.