झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: जेबीवीएनएल ने टीटीपीएस को नहीं दिया 55 करोड़ बिजली का बकाया, बंद होने के कगार पर पहुंची कंपनी - Jharkhand News

जमशेपुर पूर्वी विधायक सरयू राय सह सरकारी उपक्रम समिति के सभापति सरयू राय ने ललपनिया स्थित टीटीपीएस प्लांट का दौरा किया. कहा कि सरकार अगर कंपनी को नहीं चलाना चाहती तो पतरातू की तरह इसे भी दूसरी कंपनी को दे देना चाहिए.

JBVNL did not pay 55 crore electricity dues
जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय को सम्मानित करते बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 6:13 PM IST

जानकारी देते जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय

बोकारो:विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति के सभापति सह जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने सोमवार (11 सितंबर) को ललपनिया स्थित टीटीपीएस (तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन) का दौरा करने के बाद बोकारो परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभापति ने राज्य सरकार के उपक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने कंपनी के कामकाज की जानकारी देते हुए रिपोर्ट भी सौंपी.

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: झारखंड में आईपीएस अफसरों के तबादले पर सरयू राय ने उठाए सवाल, सीएम को पत्र लिखकर मांगा जवाब

समिति के सभापति सरयू राय ने बताया कि टीटीपीएस की स्थिति अब पूरी तरह से खराब हो चुकी है. इस प्लांट की आयु अब समाप्त होने वाली है. इसके विस्तार की अत्यंत आवश्यकता है. सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. यही कारण है कि छोटे-छोटे कल पूर्जे खराब होने के कारण प्लांट में उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

55 सौ करोड़ जेबीवीएनएलपर बकाया:सरयू राय ने बताया कि इस प्लांट की बिजली राज्य सरकार की जेबीवीएनएल लेती है. उन्होंने बताया कि टीटीपीएस का 55 सौ करोड़ जेबीवीएनएल पर बकाया है. सीसीएल टीटीपीएस को कोयला देती है. टीटीपीएस को 1100 करोड़ रुपये सीसीएल को देना है. ऐसे में राज्य सरकार को इस पर सेटलमेंट करना चाहिए था. ताकि प्लांट सुचारू रूप से चल सके. कहा कि लगता है कि सरकार इस प्लांट को चलाना नहीं चाहती है. कहा कि पतरातू को दूसरी कंपनी को दे दिया गया है. इसी तरह अगर सरकार इसको नहीं चलना चाहती है तो उसे दूसरी कंपनी को दे देना चाहिए. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने भी इस दौरान सरयू राय को बुके देकर शिष्टाचार भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details