झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: भ्रष्टाचार के खिलाफ विस्थापित युवाओं की दहाड़, पैदल मार्च करते सीएम से मिलने रांची के लिए हुए रवाना - बोकारो विस्थापित युवा पैदल मार्च

विस्थापित युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. इसी के तहत युवाओं की टोली पैदल मार्च करते हुए बोकारो से रांची के लिए रवाना हो गई है.

Bokaro News
बोकारो विस्थापित युवा पैदल मार्च

By

Published : May 15, 2023, 8:38 PM IST

Updated : May 16, 2023, 7:14 AM IST

जानकारी देते विस्थापित नेता और युवा

बोकारो: सोमवार को विस्थापित युवाओं की टोली विक्रम कुशवाहा के नेतृत्व में सेक्टर 4 गांधी चौक से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गई. यह विस्थापित युवाओं की टोली सीएम हेमंत सोरेन से बोकारो डीपीएस ब्लॉक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और पुनर्वास के लिए हो रही परेशानियों के संबंध में अपनी बात रखेगी. विस्थापित युवक विक्रम कुमार कुशवाहा ने बताया कि लगभग एक दर्जन युवाओं की टोली उनके साथ पैदल मार्च करते हुए बोकारो से रांची जा रही है.

ये भी पढ़ें:Bokaro News: इस गांव की लड़के-लड़कियां अब तक कुंवारे, शादी के लिए रिश्तेदार रखते हैं ये शर्त!

विक्रम ने कहा कि कई साल से पुनर्वास के लिए डीपीएलआर कार्यालय में आवेदन दिए हैं, लेकिन सिर्फ ऑफिस के चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं. कई बार आंदोलन भी किया लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. दो-दो बार ठंड के मौसम में जल सत्याग्रह जैसे आंदोलन के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. विस्थापित युवक ने बताया कि 3 महीने में कम से कम 10 बार उपायुक्त से ही मिले, लेकिन कुछ नहीं हुआ. जरेली अंचल के सीओ और बीपीएलआर कार्यालय जमीन नहीं दे रहे हैं. डीपीएलडी कार्यालय की मिलीभगत से अतिक्रमण भूमि को नहीं कराया जा रहा है. जबकि अतिक्रमण की सूची 2020 में ही जारी कर दी गई है. लेकिन अब तक अतिक्रमण तक नहीं हटाया गया है.

विस्थापित नेता रघुनाथ महतो ने कहा कि डीपीएलआर कार्यालय विस्थापितों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उनको पुनर्वास की जमीन तक नहीं दी जा रही है. पुनर्वास के लिए जमीन के लिए विस्थापितों को आंदोलन करना पड़ रहा है. सड़क पर उतरना पड़ रहा है. अगर पुनर्वास के लिए जमीन नहीं मिली तो एक बड़ा आंदोलन होगा और विस्थापित डीपीएलआर कार्यालय पर कब्जा कर लेंगे.

Last Updated : May 16, 2023, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details