बोकारोः जिला के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बिल्डिंग निर्माण के कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में सेक्टर 12 थाना में पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना और सीसीटीवी की भी जांच कर रही है, सीसीटीवी में कुछ लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. बोकारो में बिल्डिंग निर्माण कार्यालय में तोड़फोड़ की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने अलग-अलग मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बोकारो में रियल एस्टेट कारोबारी के पति से रंगदारी की मांगी गयी (Bokaro criminals demanded extortion) है. कारोबारी के पति से 50 लाख रुपया मांगा गया है. घटना के बारे में पीड़ित मदन कुमार का कहना है कि शनिवार देर रात को 25 की संख्या में हथियारबंद कई लोग आए. उसे धमकाया फिर इसके साथ मारपीट करने लगे, साथ ही उन लोगों के द्वारा 50 लाख की रंगदारी की मांग भी की गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में रखे सारे कुर्सी टेबल को भी तोड़ा दिया (construction office vandalized in Bokaro). जिसमें पिस्टल के बल पर मुकेश कुमार समेत अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके साथ मौके पर मौजूद कई स्टाफ को भी पीटा गया.
इस घटना को लेकर बोकारो के सेक्टर 12 थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौके से बरामद सीसीटीवी के आधार पर पुलिसिया जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित मदन कुमार की मानें तो वह पेशे से झारखंड सरकार में शिक्षक हैं. उनकी पत्नी रियल स्टेट का बिजनेस कर रही है और इसी लिए रंगदारी की मांग की गई.