बोकारो:जिला के अंतर्गत गांधीनगर थाना क्षेत्र के मिशन हॉस्पिटल के समीप जंगल में अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पाकर गांधीनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस द्वारा खोजी कुत्ता बुलाया गया. हालांकि इस संबंध में गांधीनगर थाना प्रभारी अनुप सिंह का कहना है लगातार वर्षा होने के कारण श्वान दस्ता (कुत्ता) भी कुछ ट्रेस नहीं कर पा रहा है.
Bokaro Crime News: जंगल से मिला अज्ञात का शव, पुलिस जांच में जुटी - झारखंड न्यूज
राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बोकारो स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र के मिशन हॉस्पिटल के समीप जंगल से अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस खोजी कुत्ते के सहयोग से अपराधी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.
Published : Sep 23, 2023, 4:48 PM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 5:32 PM IST
पुलिस का कहना है कि मामले को देखने के बाद प्रथम दृष्टि में ये मर्डर ही लग रहा है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इसमें कुछ भी कहा जा सकता है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. इस कारण से वे अगल-बगल के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पूछताछ कर शव को पहचाने का प्रयास भी कर रही है.
पुलिस कर्मी ने बताया कि व्यक्ति के शव को पेड़ से पतले नारियल की रस्सी में फंसाया गया था. पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या करने के बाद किसी के द्वारा उसे आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधी लगातार प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं.