बोकारो:रविवार (23 अप्रैल) की दोपहर में बोकारो के सेक्टर 4 स्थित जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान के पास दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना घटी. मारपीट के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है. आसपास के लोगों और राहगीरों की सूचना पर सेक्टर 4 थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी जैविक उद्यान पहुंची, लेकिन उससे पहले ही दोनों गुट आपस में मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए थे.
Bokaro Crime News: जैविक उद्यान के पास दो गुटों में मारपीट, पुलिस मामले की जांच में जुटी - झारखंड न्यूज
बोकारो के व्यस्तम इलाकों में एक जैविक उद्यान के पास दो गुटों में मारपीट हो जाती है. झड़प के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:कम समय और चंद रुपये में करवा पाएंगे दांत का इलाज, जानिए डिजिटल डेंटिस्ट्री और 3D प्रिंटिंग तकनीक, जिससे डॉक्टर भी हैं अनभिज्ञ
पुलिस को भी इस मामले में बहुत जानकारी हासिल नहीं हो सकी, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह पता लगा रही है कि इस मारपीट की घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे. घटना घटित होने का कारण क्या है. पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से भी घटना के बारे में पूछताछ किया लेकिन कोई खास जानकारी हाथ नही लगी. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जैविक उद्यान घूमने के दौरान ही पार्क के अंदर विवाद हो गया था और कुछ युवाओं के आपस में कहासुनी हो गई थी. उसके बाद बाहर निकलने के बाद दोनों तरफ से लड़के वहा पहुंच गए थे. पहले दोनो गुट में तू-तू मैं-मैं हुए उसके के बाद मारपीट होने लग गई और दोनों गुट के युवक एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.
गौरतलब है कि रविवार होने के कारण जैविक उद्यान घूमने वाले लोगों की अधिक थी. इस दिन स्कूल व सरकारी कार्यालय बंद रहने के जैविक उद्यान में भीड़ अधिक थी. बोकारो में आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है. कहीं न कहीं ये पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करती है.