झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो कोर्ट परिसर को किया गया सेनेटाइज, लगातार की जा रही है कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

देश समेत राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके मद्देनजर बोकारो कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया गया. वहीं लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

bokaro court campus sanitized
बोकारो कोर्ट परिसर

By

Published : Apr 17, 2021, 9:54 AM IST

बोकारोः कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में भीड़ भाड़ वाले इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही ऐसी जगहों को भी सेनेटाइज किया जा रहा, जहां कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं बोकारो कोर्ट परिसर को भी सेनेटाइज किया गया. जहां बोकारो स्टील प्लांट के टीए डिपार्टमेंट के सेनेटाइजर युक्त गाड़ी ने पूरे कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पलामू में लोगों में कम हो रहा कोरोना का खौफ, 70 प्रतिशत तक घटी सेनेटाइजर और मास्क की बिक्री

पिछले दिनों जांच के क्रम में जिले में कोरोना के कई पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके बाद फिजिकल कोर्ट को बंद कर वर्चुअल कोर्ट शुरू कर दिया गया. बोकारो में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. बोकारो में 194 कोरोना संक्रमण के नए मामले गुरुवार को सामने आए. जिसके बाद जिले में संक्रिय मामलों की संख्या 748 हो गई है.

अधिवक्ता विनोद कुमार का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. वहीं सिविल सर्जन डॉ अशोक पाठक का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रहा है और भीड़ भाड़ वाले इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details