बोकारो: पुलिस ने सिटी सेंटर के स्वीट्स शाॅप में गोली चलाने वाले आरोपी कौशल बिहारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से 15 अप्रैल की रात को इन अपराधियों ने फायरिंग की थी. एसआईटी ने घटना में इस्तेमाल किए गए एक कार्बाइन, 9 एमएम पिस्टल और बाइक आदि बरामद किया है. पुलिस ने इस नए गिरोह के सरगना बबलू किलो उर्फ आशुतोष को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:Firing in Bokaro: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बोकारो, अपराधियों ने दुकान पर चलाई छह राउंड गोलियां
एसपी चंदन कुमार झा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी बबलू किलो ने कौशल बिहारी, अमित महली और गौरव कुमार तिवारी से मिलकर एक गिरोह तैयार किया था, जो शहर में इधर उधर गोली चला कर दहशत फैलाने काम कर रहा था.
आपराधिक घटना की साजिश रचने के दौरान गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल की शाम 6 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधियों ने बोकारो शहर में प्रवेश किया है, जो दुंदीबाग राजू मोबाइल दुकान के बगल की झोपड़ी में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर कौशल बिहारी, गौरव तिवारी और अमित कुमार महली को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों की बारी-बारी तलाशी ली गई, जिसमें कौशल बिहारी के पास से 9 एमएम का एक देसी कार्बाइन बरामद किया गया. गौरव तिवारी के पास से देसी पिस्टल और बाइक की चाभी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें:Bokaro News: ग्राम सभा में पुलिस के जवानों ने की मारपीट, मामला दर्ज
वहीं इन सबके पास से दो बाइक भी बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि 15 अप्रैल की रात में इन्हीं अपराधियों द्वारा सफेद अपाचे बाइक से सवार होकर सिटी सेंटर कोजी स्वीट्स के ऊपर बरामद कार्बाइन से फायरिंग की गई थी. एसपी ने बताया कि बबलू किलो उर्फ आशुतोष गौतम आर्या बिहार में बिल्डर का काम करता है. उसे पिछले कुछ वर्षों से अपने काम में बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिस कारण उसने अपराधी गिरोह तैयार किया था, ताकि उसका काम सुचारू ढंग से संचालित हो सके.
कौशल पर 09 और गौरव पर 08 मामले दर्ज
अपराधी कौशल बिहारी के खिलाफ बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे लूट, रंगदारी समेत मारपीट आदि के 9 मामले दर्ज हैं. सेक्टर 2बी निवासी राजकुमार सिंह की निर्मम हत्या के मामले में भी वह फरार चल रहा था. वहीं गौरव पर 08 मामले दर्ज हैं.