झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: कोरोना का हॉटस्पॉट बनने के बाद प्रशासन में हड़कंप, लॉकडाउन को और सख्त किया गया - corona virus latest

झारखंड समेत देश के सभी राज्यों में कोरोना का खौफ बरकरार है. बोकारो कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है. ऐसे में प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ गई है.

कोरोना का हॉटस्पॉट
कोरोना का हॉटस्पॉट

By

Published : Apr 13, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 3:48 PM IST

बोकारो: देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. 9,000 से ज्यादा मामले और 300 से ज्यादा मौत के बाद कोरोना से देश में दहशत है. झारखंड में भी कोरोना के 19 मामले सामने आ गए हैं. इसमें बोकारो कोरोना का हॉटस्पॉट बन कर उभरा है. यहां अब तक 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, तो वहीं एक की मौत भी हो गई है, ऐसे में लॉकडाउन को और भी सख्त कर दिया गया है.

कोरोना का हॉटस्पॉट बना बोकारो.

गोमिया जो कोरोना का नया हॉटस्पॉट है, वहां पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गई है. राज्य में पहले कोरोना मरीज की मौत यहीं हुई थी. इसके बाद साड़म क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इसे सफल बनाने के लिए गोमिया पुलिस दिन रात एक कर रही है. कड़ी धूप होने के बावजूद भी पुलिस परवाह किए बिना सड़कों पर खड़ी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना से 2 की मौत, 19 मरीज, देश भर में अब तक 308 लोगों की गई जान

गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है क्या धूप क्या बरसात जब वर्दी पहनी है, तो इसका फर्ज निभाएंगे. वर्दी के साथ एक दायित्व मिलता है उस दायित्व को पूरा करना है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details