झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल शुरू! प्रतिमाह 49,000 रुपये की रखी गई सैलरी, लालच में फंस रहे युवा - बोकारो एयरपोर्ट न्यूज

बोकारो एयरपोर्ट में नौकरी को लेकर ठगों ने अपनी दुकान खोल दी है. युवा भी बड़े आसानी से साइबर अपराधियों के झांसे में आ जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट में नौकरी को लेकर सरकारी वेबसाइट में विज्ञापन निकाले जाएंगे. इस कारण युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Bokaro Airport Job Scam
बोकारो एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Mar 29, 2023, 5:18 PM IST

जानकारी देतीं एएआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रिया सिंह

बोकारो: एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर जिले में ठगी का खेल शुरू हो गया है. साइबर अपराधियों ने कई लिंक जारी कर दिए हैं. जिसमें फॉर्म भरने के लिए 800 से 1500 रुपये तक की शुल्क रखी गई है. ऐसा ही मामले में सोमवार (27 मार्च) को दो युवक ऑफर लेटर लेने बोकारो हवाई अड्डे पहुंचे. अधिकारियों और कर्मियों से बात हुई तब उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःBokaro: पॉर्न वीडियो दिखाकर शिक्षक करना चाहता था छात्रा के साथ गलत काम, मंसूबा हुआ फेल, पोक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल

प्रति माह 49,000 रुपये का वेतन: ठग भोले-भाले युवाओं को अपने जाल में फांस रहे हैं. एयरपोर्ट में नौकरी की लालच में वे ठगी के शिकार होते जा रहे हैं. साइबर अपराधी साइट पर प्रतिमाह 27,500 से 49,000 रुपये तक के वेतन का लोभ दिखा कर फांस रहे हैं. आए दिन कोई न कोई युवक-युवती नौकरी के नाम पर यहां पहुंच रहे हैं. इस प्रकार की ठगी के कारण एएआई के अधिकारी परेशान हो रहे हैं.

क्या कहते हैं एयरपोर्ट के अधिकारी: एएआई की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रिया सिंह ने बताया कि आए दिन इसकी जानकारी लेने युवक-युवतियां बोकारो एयरपोर्ट पहुंचते रहते हैं. इस तरह के लोगों से युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है. इसमें पैसा और समय दोनों ही खर्च होते हैं. एएआई अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की बहाली एयरपोर्ट अथॉरिटी के सरकारी वेबसाइट के माध्यम से ही निकाली जाती है. इस प्रकार के किसी वेबसाइट आदि के झांसे में आने की जरूरत नहीं है.

ऐसे फंसाते हैं साइबर अपराधी:इसके लिए एविएशन क्षेत्र के कई नामी-गिरामी कंपनियों का नाम लेकर लालच दिया जाता है. जॉब के लिए शून्य से तीन साल का अनुभव मांगा गया. वेबसाइट में एचआर का नंबर जारी किया गया है. जब इस नंबर पर कॉल किया गया और बोकारो एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने की बात की गई. तब बात होने के बाद उसमें रिज्यूम मांगा गया. उसके बाद डिटेल्स बताने की बात कही गई. फॉर्म के पैसे लेने के बाद उस नंबर पर कॉल लगना ही बंद हो गया.

जागरूक करने की आवश्यकता:बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य अभी अंतिम चरण में है. उड़ान शुरू होने में लाइसेंस आदि की प्रक्रिया चल रही है. ठग सक्रिय हो गए हैं. सतर्क रहने की आवश्यकता है. ठगी को रोकने के लिए प्रशासन को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही लोगों को इसे लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है. ताकि कोई युवा ठगों के चंगुल में नहीं फंसें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details