झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः गड्ढे में महिला का शव मिलने से सनसनी, प्रशासन में मची खलबली - बोकारो में महिला का शव मिला

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी

By

Published : Jan 20, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 7:57 PM IST

14:17 January 20

बोकारोः गड्ढे में महिला का शव मिलने से सनसनी, प्रशासन में मची खलबली

देखें पूरी खबर.

बोकारोः बोकारोः चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ब्राम्हण द्वारिका पंचायत के शंकरगाढ़ा में जमीन के भीतर एक महिला का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला का शव होने की सूचना पर जिले के डीसी और एसपी समेत तमाम अधिकारी और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

प्रथम दृष्टया हत्या कर महिला को जमीन में गाड़ने का मामला देखने से प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने गड्ढे से शव को बाहर निकाला तो वहां मंगलसूत्र और चप्पल भी बरामद हुई है. वहीं गड्ढे से कुछ दूरी पर खून के धब्बे भी पुलिस को मिले हैं. आज सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन किनारे गड्ढे से बाहर निकले तो नेल पॉलिश लगा हुआ पैर देखा. उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी गई.  

स्थानीय मुखिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चास मुफस्सिल थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी.थाना प्रभारी की सूचना पर एसडीओ मौके पर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. शव को बाहर निकालने में 2 घंटे का वक्त लगा. इस दौरान जब शव को निकाला गया तो शव सड़ी गली अवस्था में पाया गया.  

 उपायुक्त राजेश सिंह और एसपी चंदन कुमार झा भी पहुंचे. चिकित्सा विभाग की टीम ने शव को वैज्ञानिक तरीके से अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सुबह जब शव देखा गया तो लोगों ने युवती का शव होने की बात कही ,लेकिन जब शव को बाहर निकाला गया तो यह शव महिला का निकला.  

5 से 6 दिन पूर्व हत्या कर गाड़ा गया शव

जिस प्रकार से सब की स्थिति देखी गई है, इससे यह प्रतीत होता है कि यहां महिला को 5 से 6 दिन पूर्व हत्या कर गाड़ा गया है, जबकि गड्ढे के बगल में खून के धब्बे भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस मामले में चास के एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने बताया है कि महिला का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गड्ढे के 500 मीटर दायरे में पूरी तरह से जांच की गई है. मामले की जांच होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि महिला कौन है और कहां से लाकर इसे यहां गाड़ा गया है. वहीं बोकारो के एसपी चंदन झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.  

मीडिया द्वारा महिला का दुष्कर्म करने के बाद हत्या किए जाने की बात पर एसपी ने कहा कि यह कहना बहुत जल्द बाजी होगी, लेकिन पोस्टमार्टम किया जाएगा.  

उसके बाद वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की जांच की जाएगी, जिस प्रकार से गड्ढे में यह शव मिला है .यह मामला काफी संगीन लग रहा है. अब पुलिस के लिए यह एक चुनौती है ,कि किस तरह से इस मामले का उद्भेदन करते हुए महिला की पहचान कराया जा सके.

Last Updated : Jan 20, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details