बोकारो:जिले में बीजेपी ने पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया. जिले के सेक्टर वन स्थित भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष भरत यादव की अगुवाई में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान जिले के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
विपक्षी नेताओं नेता थे वाजपेयी
उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे शख्सियत आज तक के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का संसदीय इतिहास काफी लंबा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी थी. इतने दिनों के राजनीतिक क्षेत्र में रहने और सरकार चलाने के बावजूद उन पर कोई एक दाग तक नहीं लगा था. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी अपने दल में लोकप्रिय थे. साथ ही विपक्षी नेताओं के भी चहेते नेता थे.