झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कसा शिक्षा मंत्री पर तंज, कहा- थोड़ा पढ़ने की जरूरत - राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड के शिक्षा मंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री को नई शिक्षा नीति का क ख ग भी पता नहीं है. उन्हें थोड़ा पढ़ने की जरूरत थी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कसा शिक्षा मंत्री पर तंज
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कसा शिक्षा मंत्री पर तंज

By

Published : Aug 10, 2020, 9:02 PM IST

बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 11वीं की पढ़ाई करने के लिए इंटर कॉलेज में दाखिला लिया. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि अगर वे आरोप-प्रत्यारोप की वजह से शिक्षा मंत्री थोड़ा और शिक्षित होंगे तो अच्छी बात है.

देखें पूरी खबर

नहीं जानते नई शिक्षा नीति के बारे में

उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा मंत्री को राज्य की नई शिक्षा नीति के बारे में क ख ग भी पता नहीं है और यह नई शिक्षा नीति का विरोध करने में लगे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नई शिक्षा नीति इस देश के लिए एक बेहतर शिक्षा नीति साबित होगी. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. साथ ही इस नीति से स्थानीय भाषाओं को भी मजबूती मिलेगी.

बीजेपी कार्यकर्ता के साथ करें चर्चा

उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री को नई शिक्षा नीति के बारे में कुछ भी जानकारी लेनी है, तो बीजेपी के किसी कार्यकर्ता के साथ बैठकर इस पर चर्चा कर ले.

ये भी देखें- हजारीबाग: घटिया सामान के कारण शुरू नहीं हो सका विद्युत शवदाह गृह, बनवाने वाली कंपनी हो गई बंद

जिस प्रकार से दीपक प्रकाश ने शिक्षा मंत्री पर तंज कसा है. ऐसे में आने वाले दिनों में इस को लेकर राजनीति और तेज होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details