बोकारो: झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने रविवार को क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फुसरो में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उपचुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बोकारोः भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा- झारखंड में वर्तमान शासक बेपरवाह
झारखंड में बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने रविवार को क्षेत्र का दौरा किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दोनों सीटों से बीजेपी की जीत का दावा भी किया.
प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने नक्सलवाद पर पूरी तरह लगाम लगा दिया था, लेकिन अब हेमंत सरकार में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ गई है, राज्य में वर्तमान शासक बेपरवाह, कमजोर और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, नक्सली और अपराधी पूरी तरह हावी है, समाज विरोधी ताकतों का मनोबल चरम पर है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल से जनता पूरी तरह से नाखुश है, हेमंत सरकार ने जनता से जो वादा किया था वह अभी तक अमल में नहीं लाया गया है, क्षेत्र में लगातार नक्सली और अपराधिक घटना बढ़ रही है, व्यवसयी सहित आम जनता सरकार से त्राहिमाम है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में नक्सलवाद खत्म हुआ, नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम हुआ, विकास कार्य में तेजी आई थी, पांच वर्षों तक राज्य में सुशासन था.
इसे भी पढे़ं:-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने धर्मेंद्र तिवारी को किया सम्मानित, कहा- झारखंड के लिए गर्व की बात
जल्द होगी प्रत्याशियों की घोषणा
प्रदीप वर्मा ने कहा कि बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व मंथन कर रही है, जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव में विपक्षी दलों ने काफी दुष्प्रचार कर पार्टी के खिलाफ जनता को भ्रमित किया था, लेकिन अब जनता फिर से भाजपा को सत्ता में लाना चाह रही है, 2014 के चुनाव के बाद साल 2019 के चुनाव में 2 प्रतिशत वोट में बढ़ोतरी हुई है.
दोनों सीट पर जीतेगी भाजपा
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बीजेपी बेरमो और दुमका दोनों सीट पर जीत दर्ज करेगी, कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ पार्टी को जीत दिलाने के लिए लगे हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विनय सिंह, जिलाध्यक्ष भरत यादव, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, जमस ढोरी सचिव विकास सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री सुमित सिंह, नगर कोषाध्यक्ष रोहित मित्तल, सुरेश दुबे, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे.