जानकारी देते भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बोकारोः देशभर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा कई राजनीतिक दल भी इसे अपने अपने स्तर से मना रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से झारखंड में अंबेडकर जयंती के अवसर पर 145 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ये बातें बोकारो में बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने 'सेवा सप्ताह' को लेकर की ऑनलाइन बैठक
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा शुक्रवार को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में 145 बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने वाला है. इन आयोजनों में पार्टी स्तर पर भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाया जाएगा. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोकारो परिसदन में कहीं. उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह अवकाश काफी पहले ही घोषित हो जाना चाहिए था लेकिन अब हुआ है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं, उन्हें सभी की ओर से उनको कोटि-कोटि धन्यवाद है.
बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने बताया कि अंबेडकर जयंती से लेकर 5 मई यानी बुद्ध पूर्णिमा तक भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा एक पखवाड़े तक का कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी स्थान पर लगी बाबा साहब की मूर्तियों की सफाई की गई है. इसके अलावा पार्टी के बूथ स्तर तक संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. इस पखवाड़े में पार्टी के प्रदेश स्तर के आला नेता समेत जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होकर अंबेडकर जयंती मनाएंगे.