बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के प्रचार के अंतिम दिन पाकुड़ में चुनावी सभा में हेमंत सोरेन के विवादित बोल पर बीजेपी ने हमला बोला है. गुरुवार को बोकारो के बीजेपी जिलाध्यक्ष बिनोद महतो ने हेमंत सोरेन के बयान कि निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी दल अपनी हार को भांप गए हैं, इसी डर से हताश होकर ऐसे बयान दे रहे हैं.
बिनोद महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने भगवा वस्त्र पहनने वाले को बलात्कारी कह कर हिंदू धर्म और भगवा वस्त्र पहने वाले को गाली दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में स्वामी विवेकानंद भी भगवा वस्त्र धारण करते थे. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंतिम चरण का मतदान होना बांकी है, इससे पहले ही महागठबंधन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.