झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत के विवादित बयान के बाद बीजेपी में गुस्सा, कहा- मांगें माफी - BJP react to Hemant Soren's statement

झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले पाकुड़ में हेमंत सोरेन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था, जिसे लेकर राजनीति गर्माने लगा है. बोकारो बीजेपी ने इस बयान को लेकर हेमंत सोरेन से माफी मांगने की अपील की है.

BJP reacts to Hemant Soren controversial statement in bokaro
जानकारी देते बीजेपी जिला अध्यक्ष

By

Published : Dec 19, 2019, 10:59 PM IST

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के प्रचार के अंतिम दिन पाकुड़ में चुनावी सभा में हेमंत सोरेन के विवादित बोल पर बीजेपी ने हमला बोला है. गुरुवार को बोकारो के बीजेपी जिलाध्यक्ष बिनोद महतो ने हेमंत सोरेन के बयान कि निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी दल अपनी हार को भांप गए हैं, इसी डर से हताश होकर ऐसे बयान दे रहे हैं.

हेमंत सोरेन के बयान पर बवाल

बिनोद महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने भगवा वस्त्र पहनने वाले को बलात्कारी कह कर हिंदू धर्म और भगवा वस्त्र पहने वाले को गाली दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में स्वामी विवेकानंद भी भगवा वस्त्र धारण करते थे. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंतिम चरण का मतदान होना बांकी है, इससे पहले ही महागठबंधन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

इसे भी पढे़ं:-कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को बड़ी राहत, निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज

बिनोद महतो ने कहा कि बीजेपी के सरकार में चारों ओर विकास का काम हुआ है, इससे हताश होकर हेमंत सोरेन ने पूरे हिंदू समाज को गाली देने का काम किया है. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन के इस विवादास्पद बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंची है. उन्होंने इस बयान को लेकर हेमंत सोरेन से मांफी मांगने को कहा है, नहीं तो पूरे राज्य में विरोध करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details